रायगढ़। गुरूवार देर शाम किरोड़ीमलनगर व चिराईपानी के बीच डाऊन के तीसरी लाइन पर मालगाड़ी की एक बोगी डी-रेल हो गई, जिससे कई यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। वहीं काफी देर बाद ट्रेनों को रवाना किया गया। इस दौरान आरपीएफ व इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे एक खाली मालगाड़ी बिलासपुर की तरफ से आकर किरोड़ीमलनगर स्टेशन के आगे चिराईपानी के पास तीन नंबर लाईन पर खड़ी थी। इस दौरान जब लोको पायलट द्वारा ट्रेन को पीछे किया जा रहा था, तभी इंजन के पीछे वाली एक बोगी बेपटरी हो गई। हालांकि जैसे ही बोगी उतरी तभी लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। साथ ही घटना की सूचना रायगढ़ स्टेशन मास्टर को दी गई। जिससे आनन-फानन में रायगढ़ से इंजीनियरिंग विभाग व आरपीएफ टीम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त बोगी को अलग कर बाकी मालगाड़ी को रायगढ़ के लिए रवाना किया गया। इसके बाद उक्त बोगी को पटरी से हटाने का काम शुरू किया गया। वहीं बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय यात्री ट्रेनों के आने का समय था। जिससे बिलासपुर की तरफ से आने वाली हापा एक्सपे्रेस व समरसता एक्सप्रेस को किरोड़ीमलनगर स्टेशन के पहले दोनों ट्रेनों को रोका गया था। वहीं सूत्रों के अनुसार मेल को चांपा स्टेशन में तो आजाद हिंद को उसके पीछे रोका गया था। साथ ही इंजीनियरिंग विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त बोगी को पटरी से हटाकर दो नंबर लाईन से देर रात यात्री ट्रेनों को आगे के लिए रवाना किया गया। जिससे ये ट्रेनें करीब घंटाभर से अधिक समय तक खड़ी रही।
यात्री हुए परेशान
किरोड़ीमलनगर के पास मालगाड़ी डी-रेल होने के बाद यात्री ट्रेनों को अलग-अलग जगह रोके जाने से उमस भरी गर्मी के बीच यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बताया जा रहा था कि जो ट्रेन स्टेशन में खड़ी थी, वहां तो कुछ राहत थी, लेकिन जो ट्रेन आउटर में खड़ी हुई उस ट्रेन के यात्री काफी हलाकान रहे। हालांकि उक्त ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ की टीम पूरी मुस्तैदी से तनात रही। इस दौरान रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट प्रभारी कुलदीप कुमार व एसआई संजय एस सहित अन्य जवान तैनात रहे।
दोनो तरफ की ट्रेने हुई प्रभावित
मालगाड़ी के डी-रेल होने से दोनों तरफ की गाडिय़ां प्रभावित थी, हालांकि रात करीब 10.30 बजे अप लाईन को चालू किया गया। जिससे टिटलागढ़ पैसेंजर को रवाना किया गया, इसके बाद उसके पीछे लगी मालगाडिय़ों को एक-एक कर छोड़ा गया। वहीं रात करीब 11 बजे तक डाउन लाइन चालू नहीं हो सकी थी। जिससे हापा- समसरसता एक्सप्रेस, मेल, आजाद हिंद एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का चाल प्रभावित हुआ है। वहीं रेलवे अधिकारियों के अनुसार लाईन क्लियर होने में कई घंटा लग गया, जिसके चलते डाउन लाइन की सभी ट्रेनों को घंटो देर से छोड़ा गया।