रायगढ़। मौजूदा दौर प्रतिस्पर्धाओं का है। छात्र जीवन में बेसिक पढ़ाई के बाद आपको अपना लक्ष्य तय कर पॉज़ीविटी के साथ आगे बढऩा होगा। इसके लिए जिद्द, जोश़, ज़ुनून और जज़्बा इन चारों का समावेश सफलता की गारंटी है। यह कहना है मोटिवेशनल स्पीकर प्रमोद साहू का। श्री साहू गत दिवस जिला मुख्यालय से लगे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संबलपुरी के सभागार में छात्र-छात्राओं को कैरियर निर्माण पर मार्गदर्शन दे रहे थे।
पेशे से रेल सेवा से जुड़े प्रमोद साहू ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में बचपन, किशोर, युवा और वृद्धावस्था ये चार चरण माने गए हैं। जैसे बचपन में अक्सर देखा जाता है कि बच्चा अपनी कोई फरमाइश पूरी करने मम्मी से कहता है, नहीं होने की स्थिति में पापा की ओर आस भरी दृष्टि होती है परन्तु अपनी जिद्द पूरी होने तक वह तरह-तरह की बाल-लीलाएं भी करता है। रोना-धोना, ख़ाना नहीं खाना इत्यादि। क्योंकि बचपन जिम्मेदारियों से सर्वथा मुक्त होता है। सामाजिक परिवेश तथा पारिवारिक परिस्थितियों के बीच आगे चलकर किशोर फिर युवावस्था में क्या सही, क्या ग़लत, उचित-अनुचित का भान, फायदा-नुकसान कॉफी हद तक भविष्य की दशा और दिशा तय करने में असरकारक होती हैं। इसलिए छात्रों को शुरु से ही अच्छी संगत में रहने की आदत डालनी चाहिए। इसमें कोई दो राय नहीं कि अच्छे दोस्त और अच्छी किताबें जिंदगी संवार देती हैं। उन्होंने कहा कि अपने रूचि के अनुरूप युवा वर्ग को कैरियर निर्माण पर जोर देना चाहिए। पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ भावी लक्ष्य को हासिल करने आपको अपने अंदर हर हाल में जिद्द, जोश़, ज़ुनून और जज़्बा तब तक बरकरार रखना होगा, जब तक कि सफलता कदम न चूम ले। कामयाबी की यह राह शिक्षा के अलावा खेल, बिजऩेस से भी संभव हो सकता है।
सफल इंसान आज की जरूरत
कैरियर गाइडेंस को अपनी हॉबी बना कर युवा वर्ग को शानदार भविष्य की ओर ले जाने की प्रेरणा देने वाले प्रमोद साहू रायगढ़ रेलवे में टीटीई (टिकट कलेक्टर) हैं। नौकरी के साथ ही अपने इस पुनीत कार्य को वे बखूबी निभाते हैं। उनका मानना है कि लगातार अध्ययन, सोशल मीडिया में मोटिवेशनल प्रोग्राम को देख-सुनकर उन्होंने स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कैरियर मार्गदर्शन देने का मन बनाया। अब तक शहर सहित आसपास के कई संस्थाओं में मोटिवेशनल स्पीच दे चुके हैं और आगामी दिनों प्रस्तावित भी हैं। करत-करत अभ्यास के युवाओं में भविष्य निर्माण को लेकर पिछले एक वर्ष से कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम को आयोजित करने में प्रमोद साहू के सहयोगी प्रखर वक्ता ललित तिवारी भी सफल व्यक्तित्व, विकसित समाज व समृद्ध राष्ट्र की भावना को आत्मसात करने में लगे हुए हैं। सेमीनार के दौरान श्री तिवारी, छात्रों में गाहे-बगाहे उनकी झिझक दूर करने सहित अपने कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने जयघोष के साथ संकल्प भी दिलाते हैं। चर्चा के दौरान छात्रों ने पढ़ाई समेत भविष्य निर्माण की महत्ता को भली-भांति समझा और इस पर अमल करने की बात कही। कार्यक्रम में संस्था के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्टाफ की उपस्थिति रही।