रायगढ़। रायगढ़ विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओ पी चौधरी ने उर्दना नगर वन में वन महोत्सव कार्यक्रम में ष्एक पेड़ माँ के नाम काष् गीत का विमोचन किया और गीतकार तथा गायक दीपक आचार्य का प्रशंसा करते हुए बधाई दिया। उक्त कार्यक्रम में तपस्वी सत्यनारायण बाबा जी जी माता श्रीमती हँसमती साहू,मंत्री श्री चौधरी की माता श्रीमती कौशल्या चौधरी ,लोकसभा क्षेत्र के सांसद राधेश्याम राठिया,राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती सुषमा खलखो,नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी एवं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी,कलेक्टर कार्तिकेय गोयल एवं जिला प्रशासन के उच्च अधिकारीगण उपस्थित रहे।
विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 113 वे एपिसोड में माँ के समान में समस्त भारतवासियों को एक पेड़ माँ के नाम लगाने का अपील कर गोजना लागू किया उक्त योजना के तहत रायगढ़ वनमंडल जिला प्रशासन द्वारा उर्दना में वन महोत्सव मनाया गया उक्त कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ओ पी चौधरी एवं सांसद लोकसभा,राज्यसभा तथा भाजपा के पदाधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकाती मौजूद रहे,
वन विभाग के वनमंडलाधिकारी सुश्री स्टायलो मंडावी के दिशा निर्देश में उर्दना नगर वन के उद्घाटन के साथ पौधा वितरण रथ का शुभारंभ तथा एक पेड़ माँ के नाम जनजगरुकता पर्यावरण गीत का भी विमोचन कराया गया,
उक्त गीत को रायगढ़ के सुप्रसिद्ध लोकगायक दीपाक आचार्य ने गीत संगीत और स्वर दिया है केबिनेट मंत्री श्री चौधरी ने गीत विमोचन कर सुनते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि नि:संदेह जनजागरूकता पर्यावरण गीत ष्एक पेड़ माँ के नामष् माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनो को साकार करने में सार्थक होगा।
गीत के विमोचन दौरान राजेंद्र कुमार महंत,उप वन मंडलाधिकारी मनमोहन लाल मिश्रा,रेंजर हेमलाल जायसवाल,विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं प्रबुद्धजन मौजूद रहे।