जशपुरनगर। छात्रावास अधीक्षक ने दो दिन पहले शराब के नशे में छात्रावास पहुंच कर दो छात्रों से मारपीट कर उसे बाहर भाग दिया था। जिसकी शिकायत पर पुलिस नेे अपराध दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी लालदेव राम भगत उम्र 42 साल मण्डल संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग फरसाबहार ने 08 जुलाई को थाना फरसाबहार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 06 जुलाई की रात्रि लगभग 11 बजे प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास डुमरिया के छात्रावास अधीक्षक नरसिंह मलार्ज ने शराब के नशे में छात्रावास के बच्चों से अमर्यादित व्यवहार कर मारपीट कर छात्रावास से बाहर निकाल दिया। ऐसे में जब पुलिस छात्रावास पहुंच कर विनोद साय एवं भृत्य प्रदीप कुमार वहां पर उपस्थित थे।
जिससे पूछताछ किया तो उन्होनें बताया कि 06 की शाम 06:30 बजे वे सब्जी खरीदकर छात्रावास में आये तो कैंपस में 02 बच्चे रो रहे थे, बच्चों से पूछने पर उन्हें छात्रावास अधीक्षक नरसिंह मलार्ज के द्वारा शराब के नशे में अमर्यादित व्यवहार कर थप्पड़ मारा गया है एवं बच्चों को पढऩा नहीं है तो भाग जाओ कहकर भगा दिया। इस पर स्वीपर विनोद साय द्वारा बच्चों को अपने पास रख लिया गया एवं नजदीक के बच्चों को उनके घर पहुंचा दिया गया। तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं प्रार्थी की रिपोर्ट पर छात्रावास अधीक्षक नरसिंह मलार्ज के विरूद्ध धारा 296, 115 बी.एन.एस. एवं किशोर न्याय अधिनियम् 2015 की धारा 75 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। वहीं इस संबंध में कुनकुरी एसडीओपी विनोद मंडावी ने बताया कि उक्त मामले में प्रकरण दर्ज कर टीम गठित कर फरार आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
कलेक्टर ने किया निलंबित
जशपुरनगर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने फरसाबहार के मण्डल संयोजक द्वारा प्रतिवेदन के अनुसार शासकीय प्री. मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास डुमरिया के छात्रावास अधीक्षक (श्रेणी द) नरसिंह मलार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। साथ ही निलंबन अवधि में श्री मलार्ज, छात्रावास अधीक्षक का मुख्यालय कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जशपुर निर्धारित किया गया है। इन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
शराबी छात्रावास अधीक्षक ने की छात्रों से मारपीट
तहसीलदार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, फरार आरोपी तलाश में जुटी पुलिस
