पत्थलगांव। बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ कांग्रेसियों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। हरियाणा पंचायती धर्मशाला के सामने हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने बिजली की अघोषित कटौती को लेकर भी राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में राज्य सरकार ने बिजली के दाम में 8 प्रतिशत की वृद्धि की है।इसे लेकर एक तरफ लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है वहीं अब प्रमुख विपक्षी पार्टी भी इसके विरोध में मुखर हो गई है। इसे लेकर कांग्रेसियों ने सोमवार को हरियाणा पंचायती धर्मशाला के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल के द्वारा बुलाए गए इस प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलविंदर भाटिया, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल त्रिपाठी, प्रदेश कांग्रेस सचिव रत्न पैंकरा, छत्रमोहन यादव, आईटी सेल अध्यक्ष मयंक रोहिला, देवा यादव, जिला महासचिव नरसिंह गिरी, धर्मेंद्र साहू सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे। यहां कांग्रेसियों ने बिजली बिल में बढ़ोत्तरी और बिजली कटौती को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल त्रिपाठी ने कहा कि घरेलू उपभोक्ता, किसान, व्यवसायी सभी बढ़ी हुई बिजली दरों और बिजली कटौती का खामियाजा भुगत रहे हैं।उन्होंने कहा कि ताप विद्युत संयंत्रों में इस्तेमाल होने वाला कोयला, देश के आधे हिस्से को छत्तीसगढ़ से आपूर्ति किया जाता है। राज्य देश को ऊर्जा (बिजली संयंत्रों के लिए कोयला) की आपूर्ति कर रहा है, लेकिन खुद बिजली आपूर्ति में रुकावटों का सामना कर रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में बिजली की दरें पड़ोसी राज्यों से अधिक हैं। उन्होंने दावा किया कि पिछली दरों की तुलना में बिजली दरों में औसतन आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है लेकिन बिजली के बिलों में डेढ़ गुना वृद्धि हुई है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुलविंदर सिंह भाटिया ने कहा कि राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान लोगों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जा रही थी लेकिन भाजपा के सत्ता में आने के तुरंत बाद बिजली की दरें बढ़ गई हैं और लंबे समय तक बिजली कटौती आम हो गई है। कभी मेंटेनेंस के नाम पर तो कभी गड़बड़ी के नाम पर रोज बिजली कटौती हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की बिजली दूसरे प्रदेशों को बेची जा रही है और यहां के लोगों को अघोषित बिजली कटौती के जरिए अंधेरे में रहने को मजबूर किया जा रहा है। कांग्रेसजनों ने नारेबाजी करते हुए सरकार से बिजली की दरों में की गई बढ़ोत्तरी को वापस लेने और बिजली आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाए रखने की मांग की।
बिजली बिल 8 प्रतिशत महंगा, पत्थलगांव में कांग्रेस का प्रदर्शन
