रायगढ़। शहर के सुभाष चौक स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में भगवान श्री जगन्नाथ और देवी माता की खंडित मूर्ति के स्थान पर नवीन मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को भव्यता देने में श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के सभी श्रद्धालुगण जुटे रहे। वहीं इस धार्मिक कार्यक्रम में सांसद राधेश्याम श्याम राठिया, एसपी दिव्यांग पटेल सहित अनेक विशिष्टगण शामिल हुए।
तीन दिन तक हुई पूजा-अर्चना
धार्मिक इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अन्तर्गत विगत पाँच जुलाई को दोपहर एक बजे परमानंद महाराज और पं बृजेश्वर मिश्रा के सानिध्य में बेदी पूजन, मंगल कलश पूजन व जलाधिवास का श्रद्धा से पूजन कार्यक्रम हुआ। वहीं छह जुलाई को सुबह 11 बजे अन्नाधिवास, दोपहर दो बजे पुष्पाधिवास, शाम चार बजे मिष्ठाधिवास, शाम छह बजे शैय्याधिवास व सात जुलाई को दोपहर 12.30 बजे से प्राण – प्रतिष्ठा और भगवान का भोग कार्यक्रम हुआ।
जयकारे से गूंजित हुआ परिसर
मंदिर में भगवान जगन्नाथ और देवी माता सरस्वती की नवीन प्रतिमा स्थापित होने के पश्चात उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को महाप्रसाद बांटा गया। जिसमें शहर के सैकड़ों लोग शामिल हुए साथ ही सांसद राधेश्याम राठिया सहित अनेक विशिष्टगणों की भी उपस्थित रही व पूरा मंदिर परिसर महाप्रभु व माता सरस्वती के जय जयकारे से गूंजित हो गया। वहीं इस धार्मिक कार्यक्रम को भव्यता देने में श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के सभी श्रद्धालुओं का सराहनीय योगदान रहा।
प्राचीन हनुमान मंदिर में भव्यता से हुई नवीन मूर्ति की प्राण : प्रतिष्ठा
भगवान जगन्नाथ व माता सरस्वती की नवीन मूर्ति की हुई स्थापना
