रायगढ़। एक बिजली मिस्त्री खंभा पर चढकऱ तार जोड़ रहा था, जिसे करंट लगने से नीचे गिरकर घायल हो गया। जिससे उपचार के दौरान मौत हो गई है, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम ढोरोबीजा निवासी संतराम यादव पिता बुधन यादव (42 वर्ष) घरेलू बिजली मिस्त्री का काम करता था। ऐसे में विगत पांच जुलाई को दोपहर 12 बजे गांव के ही कार्तिक सिदार के घर का बिजली बंद होने पर उसने बुला कर ले गया, जिससे संतराम खंभा पर चढकऱ तार जोड़ रहा था, इस दौरान करंट लगने से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर व अन्य जगह गंभीर चोट लगने से परिजनों ने उसे उपचार के लिए लैलंूगा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर उपचार के बाद उसकी तबीयत और गंभीर होने लगी, जिससे डाक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे रात करीब 8 बजे मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार चल रहा था। इस दौरान रविवार को सुबह करीब 6.50 बजे उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।