रायगढ़। शहर से महज 9 किलोमीटर दूर शनिवार को टीपाखोल डेम में 4 दोस्तो के पिकनिक मनाने आये एक युवक की गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गई, एनडीआरएफ की टीम मृतक युवक के शव को आज सुबह बरामद किया। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार क्षेत्र में स्थिति जेपीएल कंपनी के एजीएम का अजय शर्मा का बेटा शेखर शर्मा 25 वर्ष जो कि पंजाब के चंडीगढ़ में जॉब करता है। परिजनों को बिना बताए वह शनिवार को रायगढ़ पहुंचा और अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने टीपाखोल गया, जहां शाम करीब साढ़े 5 बजे नहाते नहाते शेखर गहरे पानी मे पहुंच गया और डूबने लगा। शेखर को डूबता देख उसे बचाने की बजाए उसके दोस्त मौके से डर के मारे भागने लगे। इस बीच वहां मौजूद लोगों के पूछने पर शेखर के दोस्तों ने मामले की जानकारी दी। जिसके बाद कोतरा रोड थाने की पुलिस टीम को घटना से अवगत कराया गया।
पुलिस के घटनास्थल पहुंने के बाद पानी मे डूबे युवक के पिता अजय शर्मा को इस घटना से अवगत कराया गया तो उन्हें पहले तो इस बात पर यकीन नहीं हुआ, क्योंकि शेखर ने रायगढ़ आने की बात उन्हें नही बताई थी। पुलिस स्थानीय लोगों के साथ युवक के पतासाजी में जुटी थी, लेकिन अंधेरा हो जाने के बाद सोमवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसके बाद पानी डूबे युवक का शव बरामद हुआ।
शेखर के परिजनों के अनुसार वह तैरना जानता था इसके बावजूद पानी मे डूबने से उसकी मौत कैसे हो गई ये बात उन्हें समझ नहीं आ रही है। बहरहाल कोतरा रोड पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए इस पूरे मामले को जांच में लेते हुए मृतक युवक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।