धरमजयगढ़। जिले के एसईसीएल छाल सिविल विभाग नवापारा कॉलोनी में कार्यरत कर्मचारी तोताराम चन्द्रा एवं दिलहरण बीपी जो वालमेन के पद पर कार्यरत थे। जो बीते 30 जून 2024 को अपने कार्य से सेवानिवृत्त हुये। इस अवसर पर एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में सिविल विभाग नवापारा कालोनी के सभी कामगार, राजेश्वर सिंह सहायक अभियंता, वेणु गबेल, सीताराम राकेश, चंद्रशेखर सिंह, निरजंन महंत, के एल बर्मन, द्वारिका राठौर, रज्जु लाल, सियाराम सारथी, राजू सिंह, परस राम एवं अन्य आमन्त्रित सदस्य ठाकुर अमरेंद्र सिंह, कोमल, नरेंद्र, पिंटू वस्तकार सहित बड़ी संख्या में अन्य साथी उपस्थित रहे। इस दौरान दोनों कर्मचारियों ने अपने 3 दशक के कार्यकाल का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि सर्विस के दौरान एसईसीएल परिवार की ओर से मिले स्नेह व सुविधाओं को कभी भुला नहीं सकते। उन्होंने कहा कि एसईसीएल ने हर कर्मचारी के हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है। इसके लिए वे सदा आभारी रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान भावभीनी विदाई देते हुए एसईसीएल ने दोनों कर्मचारियों को स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।