धरमजयगढ़। विकासखंड धर्मजयगढ़ अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला लामीखार में नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर नव प्रवेशी बच्चों को सभी अतिथियों ने तिलक लगाकर एवं न्यौता भोजन करवा कर सत्कार किया। उक्त कार्यक्रम डीगेश पटेल अनु विभागीय अधिकारी धर्मजयगढ़ की मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ साथ में विकासखंड शिक्षाधिकारी रविशंकर सारथी, तहसीलदार एन. के. सिन्हा, महेंद्र लहरे सहित पटवारी गण, अन्य स्कूलों के शिक्षकगण एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान यहां विनोद कुमार दुबे नवापारा द्वारा न्यौता भोजन का भी आयोजन किया गया। शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने बच्चों को संबोधित किया तथा अनु.वि. अधि. डिगेश पटेल ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस स्कूल का नाम पहले से सोशल मीडिया के माध्यम से सुना था। उन्होंने कहा कि जितना सुना था उससे कहीं अधिक यहां के बच्चे प्रतिभाशाली हैं। एसडीएम ने कहा कि जिस तरह यहां के शिक्षको ने मेहनत किया है खासकर निरंजन पटेल ने वह अनुकरणीय है जो प्रतिभा यहां के बच्चों में है जिसे देखकर मैं बहुत ही अभिभूत हूं। यहां आकर मुझे लग रहा है कि यदि सही मार्ग दर्शन मिले तो सीमित संसाधन में भी बच्चे आगे बढ़ सकते हैं, उन्होंने बच्चों को नियमित स्कूल आने एवं पढ़ाई में विशेष रुचि रखने के लिए प्रेरित किया और अंत में उन्होंने बच्चो की बेहतर शिक्षा के लिए हर प्रकार सहयोग करने की बात कही। इस दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, पेन वितरण कर चॉकलेट दिया जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे एवं बच्चे स्कूल आने को लेकर काफी उत्साहित दिखे।