रायगढ़। आज 26 जून को शासकीय माध्यमिक विद्यालय धनागर में बड़े धूमधाम से प्रवेशउत्सव मनाया गया जिसमें नव प्रवेशी बच्चों का होली तिलक लगाते हुए पुष्प गुछ से स्वागत अभिनंदन किया गया इसके पश्चात शाला के प्रधान पाठक, शिक्षक गण, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, गांव के गणमान्य नागरिक एवं नव प्रवेशी बच्चों के पालक की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजनकिया गया तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदन किया गया सभी नव प्रवेशी बच्चों को गणवेश, पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया इसके साथ ही विद्यालय के प्रधान पाठक के द्वारा नव प्रवेशी बच्चों को उपहार स्वरूप काफी पेन दिया गया। विद्यालय की ओर से सभी छात्र-छात्राओं, पालक गणमान्य नागरिक व शाला प्रबंध समिति के सदस्यों के लिए न्योता भोज का आयोजन किया गया था। इस प्रकार बड़े धूमधाम से शाला में प्रवेश उत्सव मनाया गया।