रायगढ़। रेलवे स्टेशन में संचालित हो रहे स्टालों की जांच करने मंगलवार को बिलासपुर से टीम पहुंची थी, जिनके द्वारा जांच करने पर दो स्टालों में माप-दंड के विरुद्ध कोल्ड ड्रिंक्स बेचते पाया गया, जिस पर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए समझाईश दी गई है। साथ ही दो-तीन स्टाल संचालकों को पता चला कि जांच होने वाली है तो उनके द्वारा स्टाल को ही बंद कर दिया गया था, जिससे उन पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
उल्लेखनीय है कि विगत लंबे समय से रेलवे स्टेशन में संचालित स्टालों की जांच नहीं होने के कारण इनके द्वारा मनमानी तरीके से खाद्य पदार्थ बेचा रहा था। ऐसे में मंगलवार को बिलासपुर से रेलवे डीसीएम एस भारतीयन और निरीक्षक रजनीश स्वामी रायगढ़ पहुंचे और स्थानीय अधिकारियों के साथ यहां संचालित हो रहे स्टालों की जांच शुरू किया, साथ ही अचानक जांच होने की जानकारी मिलते ही दो स्टाल संचालक अपनी दुकान को बंद कर लापता हो गए, ऐसे में करीब 10 स्टाल व एक होटल की जांच की गई, इस दौरान स्टालों में बिक रहे खाद्य पदार्थ के साथ कोल्ड ड्रिक्स व पानी की जांच करते हुए कर्मचारियों के आईकार्ड व साफ-सफाई का भी जायजा लेते हुए निर्देश दिया कि आईआरसीटीसी के तहत निर्धारित किए गए, खाद्य पदार्थों का बिक्री करें, अन्यथा अलग ब्रांड पाए जाने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जांच के दौरान एक नंबर प्लेटफार्म पर संचालित हो रहे हिमांचल प्रदेश जूस कार्नर में कोल्ड डिंक्स बेचा जा रहा था, जिससे टीम द्वारा स्टाल से गोल्ड मैंगो व मिरींडा ड्रिंक्स को जब्त किया गया। इसके साथ ही कांप्लेक्स में संचालित हो रहे एक होटल में लोकल पानी की बिक्री किया जा रहा था, जिसे भी जब्त किया गया है। इसके अलावा दो नंबर प्लेटफार्म पर संचालित हो रहे फास्ट फुड स्टाल में ज्यादा मात्रा में सेवनअप डिंक्स बेचा जा रहा था। ऐसे में जब आईआरसीटीसी द्वारा जारी लिस्ट की जांच किया तो उसमें सेवनअप बेचने का परमिशन नहीं मिला, जिससे इन तीनों स्टाल पर जुर्माना लगाने की बात कही गई है। इस संबंध में रेलवे के डीसीएम एस. भारतीय ने बताया इन तीनों स्टालों में मानके अनुरूप डिंक्स बेचते पाया गया है। जिससे इनकी रिपोर्ट तैयार कर जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में इन पर 10 से 20 रुपए तक जुर्माना लग सकता है। इसके बाद भी अगर बेचते पाया जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अधिकारियों की टीम ने स्थानीय अधिकारियों को भी समझाईश दी है कि बीच-बीच में स्टालों की जांच करें ताकि तय मानक के अनुसार ही बिक्री हो। साथ ही स्टेशन के एक भोजनालय से 339 बोतल एकवाब्लू पानी बोतल जब्त किया गया है।
स्थानीय अधिकारियों का मिल रहा संरक्षण
गौरतलब हो कि स्टेशन में स्थानीय अधिकारियों द्वारा बीच-बीच में जांच किया जाता है, लेकिन इसके बाद भी स्टाल संचालकों से तालमेल होने के कारण अधिक लाभ कमाने के चक्कर में आईआरसीटीसी के नियमों का अवहेलना किया जाता है। साथ ही जैसे ही पता चलता है कि अधिकारियों की टीम आ रही है तो संचालकों को पहले ही पता चल जाता है, जिससे उन सामानों को हटा दिया जाता है। जिसके चलते जांच में कई बार कुछ भी सामने नहीं आता।
दो स्टाल मिले बंद
स्टेशन के कई स्टालों में मानक के अनुरूप खाद्य पदार्थ की बिक्री होता है। ऐसे में मंगलवार को जब जांच शुरू हो तो दो नंबर प्लेटफार्म के दो स्टाल संचालकों ने दुकान को बंद कर दिया गया था। जिससे अधिकारियों द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनकी दुकानों को खुलवा कर जांच कर इसकी रिपोर्ट तैयार करें। ऐसे में बताया जा रहा है कि मानक के अनुरूप सामान नहीं होने के कारण इनके द्वारा बंद किया गया है, ऐसे में अब इन पर भी जुर्माने की कार्रवाई हो सकती है।
अवैध वेंडिंग को लेकर जताई नाराजगी
प्लेटफार्म में चल रहे अवैध वेंडिंग को लेकर जब जांच में आए अधिकारियों से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि आज एक भी वेंडर दिखाई नहीं दिया है। ऐसे में जब तस्वीर दिखाई गई तो स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अवैध वेंडिंग पूरी तरह से बंद होना चाहिए।
प्लेटफार्म में बगैर अनुमति के कोल्ड डिंक्स बेचना महंगा पड़ा
दो स्टाल संचालकों पर गिरी रेलवे डीसीएम की गाज, बिलासपुर से आए रेलवे अधिकारियों ने ठोका जुर्माना
