रायगढ़। खलासी द्वारा ट्रक को बैक करने के दौरान चालक उसके चपेट में आ गया, जिससे गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के बालाघाट जिला अंतर्गत ग्राम लालबहरी निवासी सितेश सहारे पिता राजाराम सहारे विगत दो-तीन साल से महाराष्ट्र के शंकरनगर में रहते हुए ट्रक चलाने का काम करता था। ऐसे में उसने ट्रक क्रमांक एमएच-16 बीसी 7222 में नागपुर से चावल लोड कर गुरुवार को जुटमिल थाना क्षेत्र के सावित्रीनगर में आया था, जहां दिन में चावल खाली करने के बाद ट्रक के नीचे आराम कर रहा था। इस दौरान शाम को ट्रक के खलासी को लगा चालक कहीं गया है, जिससे उसने ट्रक को चालू कर बैक करने लगा, इस दौरान सितेश सहारे के ऊपर ट्रक का चक्का चढऩे से उसने शोर मचाया तब उसने वाहन को रोककर नीचे देखा तो सितेश गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान गुरुवार की रात करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई। ऐसे में अस्पताल से भेजी गई सूचना पर पुलिस ने उसके शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया, ऐसे में शनिवार को परिजनों के आने पर जूटमिल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरंात शव परिजनों को सौंप दिया है।
ट्रक की चपेट में आने से चालक की मौत
