रायगढ़। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर शहर की सामाजिक धार्मिक संस्था में अपने दैनिक जीवन मे योग को प्राथमिकता से शामिल करने वाली सदस्यों ममता कमल,किरण मित्तल,सुलोचना डिकोट,लक्ष्मीअग्रवाल,कांता गोयल, विनीता, मीना बेरीवाल, मंजू बोदिया,ममता भालोटिया ने योग दिवस के पावन पर्व पर योग करते तस्वीर को साझा करते हुए सभी नागरिक महिलाएं बच्चों को दिनचर्या में योग शामिल करने का आव्हान किया है। वहीं दादी समिति की इन सदस्यों के अनुसार केवल योग से ही कई रोग शरीर में उत्पन्न नहीं होते योग इम्युनिटी को बढ़ाने में सहायक और इससे शरीर का रक्त संचार भी दुरुस्त होता है।योग ऊर्जा,कार्य क्षमता में वृद्धि के साथ बॉडी का मेटाबॉलिज्म ठीक करता है।
योग ऐसा विज्ञान है जिसके अनेक फायदे है।यह बिन खर्चे का ऐसा सटीक उपाय है जो तन, मन के साथ बौध्दिक विकास भी करता है। अत: योग करने में लापरवाही, उपेक्षा करना शरीर के लिये हर तरह से नुकसान है। वहीं श्री राणी सत्ती दादी सेवा समिति की अध्यक्षा व अन्य प्रमुख सदस्यों के अनुसार आज की ब्यस्तता भाग दौड़ की जिंदगी में जहां नाना प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं। अत: योग अपनाना और भी जरूरी हो गया है। इसलिए दादी समिति की अधिकांश सदस्याएं योग को जीवन का अभिन्न कार्य मानकर इसे अपनी दिनचर्या में शामिल की हुई है।
करो योग रहो हरदम निरोग, नियमित योग के अनेक लाभ.
तन के साथ मन की शुद्धि भी होती है : दादी समिति
