रायगढ़। जिंदल कंपनी में काम करने वाला एक क्रेन आपरेटर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला निवासी सुरेश सिंह पिता रोहन सिंह (40 वर्ष) करीब 15 साल से कोतरारोड थाना क्षेत्र के किरोड़ीमलनगर में किराए के मकान में रहते हुए जिंदल कंपनी में ठेकेदार के अंडर के्रन आपरेटर का काम करता था। ऐसे में मंगलवार को भी उसने काम पर गया था, लेकिन दोपहर करीब दो बजे उसने काम से वापस आकर अपने कमरे में सोया था, इस बीच शाम करीब 4 बजे जब उसका भाई भी अपने कमरे पर पहुंचा तो देखा कि सुरेश के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। जिससे उसने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, जिससे उसने खिडक़ी से देखा तो वह फांसी पर लटका था, जिससे घटना की सूचना पुलिस को दिया जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को जिला अस्पताल भेजा, जहां बुधवार को पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।