धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बागडाही में एक दुखद घटना सामने आई। इस हादसे में बागडाही गांव का एक युवक नंदूराम को बिजली का करंट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। इस केस की सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आगे की आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बिजली व्यवस्था में सुधार लाने व बिजली सुचारू ढंग से गांव में जारी रहे इसी को लेकर गांव का एक युवक नंदूराम बिजली पोल में चढ़ गया और उसमें सुधार की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान अचानक तार में 11 के वी करंट दौडऩे लगी और उसके संपर्क में आ जाने युवक की मौत हो गई। मंगलवार को दोपहर धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के बागडाही में यह घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि गांव में बिजली व्यवस्था बाधित थी। जिसे सुधारने के लिए युवक खंभे पर चढक़र काम करने लगा। इस दरमियान पोटिया में लगे ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन को अलग किया गया लेकिन भूलवश मुख्य बिजली लाइन चालू रहने के कारण नंदूराम 11 केवी के हाई वोल्टेज की चपेट में आ गय और करंट के भीषण प्रवाह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी गई। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की सघन जांच कर रही है।