सारंगढ़। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के संवेदनशील कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेश पर जिला परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान के द्वारा 18 जून स्कूलों के नए सत्र शुभारंभ से पूर्व सभी सरपंच, पंच, सचिव, रोजगार सहायक, बिहान योजना के कैडर, महिलासमूह के सदस्य और ग्रामीण जनों से विनम्र अपील किए हैं कि 18 जून स्कूलों का नया सत्र प्रारंभ हो रहा है और अवकाश होने के कारण स्कूलों में साफ सफाई की आवश्यकता होगी और हमारे अपने गांव के बच्चे स्कूल जाएंगे और उनको स्वच्छ वातावरण मिलेगा।अत: आप सभी स्कूलों की साफ सफाई सामूहिक श्रमदान के माध्यम से करें और करवाए। इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा कि- गांव में पेयजल की सामूहिक उपलब्धता करने जल जीवन मिशन, मनरेगा हितग्राहियों एवं उनकी मजदूरी भुगतान, पेंशन आदि के संबंध में आदेशित कियें। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर वृहद पौधारोपण करवाने के निर्देश भी दिए हैं। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान ने जिले के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा भी लियें। प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित होने वाले ही हितग्राहियों से भी मुलाकात की, उन्होंने जपं के मुख्यकार्यपालनअधिकारी सहित तकनीकी सहायक एवं ग्राम सचिवों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को होने वाली समस्याओं की जानकारी लेकर मानसून पूर्व अपूर्ण रह गए आवास को जल्द से जल्द पूरा करने की निर्देश दिए। परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान मनरेगा अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यों का जायजा भी लियें, इस दौरान उनके साथ ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी साथ ही साथ थे।
शाला की सफाई व पीएम आवास जल्द पूरा करें : चौहान

By
lochan Gupta
