खरसिया। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार विकास खण्ड में संचालित सभी 131 बालवाड़ी के शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आने वाले सत्र में स्कूल खुलने के बाद नई शिक्षा निति के तहत् खेल-खेल में शिक्षा हेतु बच्चों को तैयार करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया गया। खरसिया विकासखण्ड के अंतर्गत कुल 131 बालवाड़ी में से प्रत्येक बालवाड़ी प्रभारी शिक्षक एवं एक आंगनबाडी कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिए जाने का लक्ष्य रखा गया। कुल 262 प्रतिभागियों का 3 दिवसीय प्रशिक्षण 7, 8 एवं 9 जून को प्रात: 7 बजे से 1 बजे तक आयोजित हुआ। प्रशिक्षण की व्यवस्था की सराहना करते हुए सभी ने बच्चों की सर्वांगिण विकास में योगदान देने की बात कही। अंत में बीआरसी प्रदीप साहू के द्वारा सभी मास्टर ट्रेनर्स, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोगी साथियों एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी का प्रशिक्षण संचालन में सहयोग हेतु आभार प्रदर्शन किया गया।
अनेक गतिविधियों के लिए किया गया प्रशिक्षित
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से 7 गतिविधि, 5 आयाम, शारीरिक मानसिक संज्ञानात्मक विकास के साथ नैतिक सौंदर्य बोध शामिल रहा। शिक्षा विभाग से भुवनेश्वरी मंथन एवं महिला बाल विकास विभाग की तरफ से सरस्वती टंडन के द्वारा प्रशिक्षण संपन्न करवाया गया। जिला शिक्षाधिकारी बी.बाखला, प्राचार्य डाईट अनिल पैंकरा एवं जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र चौधरी के कुशल मार्गदर्शन में प्रशिक्षण का सफल संचालन किया गया। प्रशिक्षण के समापन सत्र में विकासखण्ड शिक्षाधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक ने बताया कि शत-प्रतिशत बच्चों को सीखाने के लिए पीयर लर्निंग, ग्रुप लर्निंग, विषय मित्र करना, बच्चों की जिज्ञासा का सम्मान करना, सीखने की प्रक्रिया में प्रोद्योगिकी का उपयोग करना, बच्चों को स्वयं से अधिक से अधिक सीखने हेतु चुनौती देना और इस प्रशिक्षण में सीखे गये विभिन्न तथ्यों को शामिल किया गया।
नई शिक्षा नीति को लेकर बालवाड़ी के शिक्षकों एवं कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण
प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रशिक्षित करने का रखा लक्ष्य
