रायगढ़। भीषण गर्मी के चलते अलग-अलग मोहल्लों में पानी की समस्या खड़ी होने लगी है। जिससे अब टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई तो किया जा रहा है, लेकिन यह पानी पर्याप्त नहीं होने के कारण खींचतान की स्थिति निर्मित हो जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में विगत दो माह से पानी की समस्या आ रही है, जिससे कहीं बोर तो कहीं अमृत मिशन से पूर्ति किया जा रहा है, लेकिन वहीं कई जगह ऐसी स्थिति बन रही है कि न तो अमृत मिशन का पानी पहुंच रहा है और न ही बोर का इस स्थिति में टैंकर सप्लाई किया जा रहा है, लेकिन आबादी के हिसाब से टैंकर के पानी से पूर्ति नहीं हो पाने के कारण लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। वहीं इन दिनों पानी को लेकर शहर के वार्ड नंबर 22 स्थित बंगलापारा में ज्यादा समस्या शुरू हो गई है।
क्योंकि यहां विगत दो दिनों से न तो बोर चल रहा है और न ही अमृत मिशन जिसके चलते रहवासियों को पीने के पानी से लेकर निस्तारी तक की समस्या खड़ी होने लगी है, हालांकि रविवार को निगम द्वारा टैंकर तो भेजा गया था, लेकिन उक्त टैंकर का पानी भी जनसंख्या के हिसाब से कम पड़ गया, जिसको लेकर लोगों में खींचतान की स्थिति निर्मित होने लगी है। साथ ही बताया जा रहा है कि बंगलापारा क्षेत्र घनी बस्ती होने के कारण यहां जनसंख्या ज्यादा है, जिससे यहां पर अमृत मिशन के साथ-साथ बोर का भी पानी सप्लाई होता था, लेकिन विगत कुछ दिनों से वाटर लेबल नीचे चले जाने के कारण बोर नहीं चल रहा है।
सुबह शाम आ रही टैंकर
स्थानीय लोगों का कहना था कि सुबह-शाम एक-एक टैंकर आ रहा है, लेकिन टैंकर आते ही लोग बाल्टी लेकर कतार लगा रहे हैं, साथ ही इसी पानी को पीने से लेकर निस्तारी तक उपयोग करना है, इस कारण लोग अपने हिसाब से स्टोर भी कर रहे हैं, जिसके चलते घंटाभर में ही टैंकर खाली हो जा रहा है। ऐसे में जब तक यहां बोर या अमृत मिशन का पानी सप्लाई नहीं होगा तब तक समस्या बनी रहेगी। इस संबंध में स्थानीय महिलाओं से बात की गई तो उनका कहना था कि वैसे तो जब से गर्मी शुरू हुई है तब से इस क्षेत्र में पानी कम ही आ रहा है, लेकिन यह था कि जैसे-तैसे करके पूर्ति हो जा रहा था, लेकिन विगत दो दिनों से पूरी तरह से पानी बंद हो गया है। जिससे समस्या बढ़ गई है। हालांकि टैंकर से सप्लाई किया जा रहा है, लेकिन यह पानी पर्याप्त नहीं हो पा रहा है। ऐसे में इस क्षेत्र के बोर को तत्काल सुधार की जरूरत है, तभी समस्या का हाल हो सकेगा।
दो दिन से बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे बंगलापारावासी
बोर का वाटर लेबल हुआ डाउन, इस अमृत मिशन भी फेल
