सारंगढ़। अभामा महिला सम्मेलन शाखा बरमकेला के सौजन्य से एवं त्रिलोचन नेत्रालय संबलपुर के संयोजन में विशाल निशुल्क नेत्र जांच शिविर बरमकेला मेंआयोजित किया जा रहा है।विदित है कि अभामामहिला सम्मेलन शाखा बरमकेला के सौजन्य व त्रिलोचन नेत्रालय संबलपुर के संयोजन में रविवार दिनांक 9 जून को सुबह 9 बजे से अग्रसेन भवन बरमकेला में विशाल निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं मोतियाबिंद के मरीजों की जांच कर उनका संबलपुर में आपरेशन किया जावेगा। अभामा महिला सम्मेलन शाखा की अध्यक्ष मोना अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में चालीस वर्षीय व दूर दृष्टि दोष के लिए चश्मे का परीक्षण,आधुनिक पद्धति से मोतियाबिंद का आपरेशन, बच्चो का चश्मा परीक्षण, कम दाम में चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा।
सचिव रेखा अग्रवाल ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों में मोतिया बिंद की पहचान होगी उन्हें उसी दिन संबलपुर चिकित्सा हेतु ले जाया जाएगा। कोषा. मनीषा अग्रवाल ने शिविर के बारे में जानकारी दिया कि सभी नेत्र जांचकर्ता को अपना आधार कार्ड और एक मोबाइल नंबर देना अनिवार्य रहेगा। इस शिविर का शुभारंभ अभामा महिला सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अरुणा अग्रवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती सरोज अग्रवाल एवं छग चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई बरमकेला के अध्यक्ष रतन शर्मा के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।
अभामा महिला बरमकेला द्वारा रविवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन
