रायगढ़। इप्टा रायगढ़ विगत 30 वर्षों से गर्मी की छुट्टियों में नाट्य शिविर का आयोजन करती आ रही है।नाट्य शिविर से तैयार हुए बाल कलाकार अब युवा हैं और उन्होंने आगामी पीढ़ी को रंग संस्कार देने की कमान सम्हाल ली है। यह बाल रंग शिविर शहर के तीन स्थलों मे आयोजित किया जा रहा है बोइरदादार में प्रज्ञा उचत्तर माध्यमिक विद्यालय रेलवे बांग्लापारा में विवेकानंद विद्यालय और सिद्दीविनायक कॉलोनी मे विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 70 विद्यार्थी इस शिविर मे शिरकत कर रहें हैं।
इप्टा के साथी दीपक यादव आलोक बेरिया श्याम देवकर कृष्णा साव के निर्देशन में रंगकर्म का प्रशिक्षण, शोभा सिंह दाऊ और प्रेरणा देवांगन और स्वप्निल नामदेव के निर्देशन मे लोक नृत्य और अंग संचालन के साथ ही संगीत का ज्ञान उग्रसेन पटेल से ले रहे हैं। शिविर मे बच्चों का आत्म विश्वास उमंग और उत्साह देखना कल्पनातीत है।
संगीत नृत्य और अभिनय के साथ ही साहित्य के लिये विद्यार्थियों मे पठन-पाठन की अभिरूचि जागृत करने हेतु इस वर्ष रिटायर्ड बैंकर्स क्लब के साथियों द्वारा प्रत्येक विद्यार्थि को पुस्तक वितरण का निर्णय लिया गया है. बैंकर्ष क्लब के साथी प्रमोद सराफ और तरुण कांति घोष की पहल से यह कार्य निर्धारित है। इप्टा रायगढ़ आप सबसे शिविर के दरमियान तैयार किये गये विभिन्न कार्यक्रम के प्रदर्शन मे शामिल होने के लिये आप सबको बच्चों की ओर से आमंत्रित करती है। उल्लेखनीय है की 7 जून हमारे वरिष्ठ और संस्थापक अजय आठले का जन्मदिन है। इसलिये यह ख़ास अवसर भी है उन्हें याद करने का। विदित हो की प्रवेश नि:शुल्क है और सबके लिये है कार्यक्रम में अवश्य पधारें।
पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम में इप्टा के ग्रीष्म कालीन नाट्य शिविर की हुई प्रस्तुतियां
