नई दिल्ली। एनडीए की बैठक के 2 घंटे बाद आईएनडीआईए की भी बुधवार शाम 6 बजे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के आवास पर बैठक हुई। यह डेढ़ घंटे चली। 19 पार्टियों के 33 नेता शामिल हुए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा, फासिस्ट ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी, हम उस वक्त सही समय पर सही कदम उठाएंगे, जब लगेगा कि भाजपा सरकार लोगों की इच्छा के अनुसार सही कदम नहीं उठा रही। उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन को जबरदस्त समर्थन मिला है। लोगों ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ जनादेश दिया है। लोकसभा चुनाव में आईएनडीआईए को 234 सीटें मिली हैं। सरकार बनाने के लिए गठबंधन को 272 सांसदों का समर्थन चाहिए। बैठक के पहले गठबंधन के कई नेता चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से संपर्क करने की बात करते रहे। चंद्रबाबू की टीडीपी को 16 सीट और नीतीश की जेडीयू को 12 सीटें मिली हैं।
आईएनडीआईए ब्लॉक की पहली बैठक में मल्लिकार्जुन खडग़े, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी वाड्रा, शरद पवार, सुप्रिया सुले, एम.के. स्टालिन, टी.आर. बालू, अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, अभिषेक बनर्जी, अरविंद सावंत, संजय राउत, तेजस्वी यादव, संजय यादव, सीताराम येचुरी, दीपांकर भट्टाचार्य, डी. राजा, चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन, संजय सिंह, राघव चड्ढा, उमर अब्दुल्ला, सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल, पी. के. कुन्हालीकुट्टी, जोस के मणि, थिरु थोल. थिरुमावलवन, डी. रविकुमार, एन.के. प्रेमचंद्रन, डॉ. एम.एच. जवाहिरुल्लाह, जी देवराजन,थिरु ईआर ईश्वरन शामिल रहे।
खडग़े ने कहा- जनादेश मोदी के खिलाफ
मैं आईएनडीआईए गठबंधन के सभी साथियों का स्वागत करता हूं। हम एक साथ लड़े, तालमेल से लड़े और पूरी ताक़त से लड़े। आप सबको बधाई! 18वीं लोकसभा चुनाव का जनमत सीधे तौर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ है। चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने भाजपा को बहुमत ना देकर उनके नेतृत्व के प्रति साफ संदेश दिया है। व्यक्तिगत रूप से मोदीजी के लिए यह ना सिफऱ् राजनैतिक, बल्कि नैतिक हार भी है। परन्तु हम सब उनकी आदतों से वाकिफ़़ हैं। वो इस जनमत को नकारने की हरसंभव कोशिश करेंगे। हम यहां से यह भी संदेश देते हैं कि आईएनडीआईए गठबंधन उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करता है जो भारत के संविधान की प्रस्तावना में अटूट विश्वास रखते हैं और इसके आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के उद्देश्यों से प्रतिबद्ध हैं।
आईएनडीआईए ब्लॉक की पहली बैठक में शामिल हुए 19 पार्टियों के 33 नेता
सरकार बनाने पर खडग़े बोले- सही समय पर सही फैसला लेंगे
