रायगढ़। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रायगढ़ शाखा ने बाल विकास के अंतर्गत एक दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण आयोजित किया। जिसमें सदस्यों ने बच्चों को योगाभ्यास, ओम उच्चारण, धार्मिक प्रश्नोत्तरी, गायत्री मंत्र, गुड टच, एंड बेड टच व अच्छी बुरी आदतों के बारे में बताया इसके अतिरिक्त ड्राइंग कंपटीशन और डांस कंपटीशन भी करवाया गया।
शारीरिक स्वच्छता के बारे में दी गई जानकारी
कार्यक्रम के अन्तर्गत नारी सशक्तिकरण प्रकल्प के तहत भी बच्चों को बच्चों को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो के माध्यम से उन्हें सारी जानकारी दी गई बच्चे कार्यक्रम देखकर बहुत खुश हुए।
बच्चों को दिया गया उपहार
कार्यक्रम के अंत में सदस्यों ने बच्चों को प्रतिलिपि, किताब, पेन, पेंसिल, रबर और सैनिटरी पैड के साथ उनके जलपान की व्यवस्था की जिससे बच्चे कार्यक्रम से बहुत खुश हुए। इसी तरह कार्यक्रम के अन्तर्गत अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा रायगढ़ की सदस्यों ने दो आंगनबाड़ी की सहायकों को भी गिफ्ट देकर सम्मानित किया। वहीं इस कार्यक्रम में शाखा सशक्तिकरण प्रमुख, पर्यावरण प्रमुख, पर्यावरण एवं प्रांतीय संस्कार संस्कृति प्रमुख और हमारी नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपस्थित थीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।