धरमजयगढ़। राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में विकास धरमजयगढ़ के प्राथमिक, मिडिल स्कूल एवं हायर सेकेंडरी शालाओं में समर कैम्प को आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में विशेष छिड़ी जनजाति वर्ग के बच्चों के लिये आवासीय समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में सम्मिलित बच्चों को अस्पताल का भ्रमण कराया गया। भ्रमण में चिकित्स्क द्वारा अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया गया। सर्व प्रथम बच्चों को आधुनिक लैब में लेकर जाया गया जहां विभिन्न तरह की चिकित्सकीय जांच प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। इनके अलावा बच्चों को को पी. डी., किलकारी वार्ड और पोषण पुनर्वास केंद्र का भ्रमण भी कराया गया।