सारंगढ़। श्रीमान पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर प्रसाद चंदेल तथा एसडीओपी विजय ठाकुर के निर्देशन पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिवकुमार धारी के द्वारा यातायात सुरक्षा नियम के तहत, थाना परिसर में थाना क्षेत्र के पिकअप वाहन चालकों एवं वाहन स्वामी को थाना परिसर में समझाइए दिया गया। जिसमें पिकअप वाहन में सवारी बैठाने से दुर्घटना को देखते हुए, पिकअप वाहन में सवारी न बैठने तथा चार पहिया वाहन में लाइसेंस एवं दस्तावेज रखने का दिशा निर्देश दिया गया साथ ही साथ शराब का सेवन कर वाहन नही चलाने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने सहित निर्देश दिया गया। लापरवाही से वाहन चलाने एवं पिकअप वाहन में सवारी बैठाने वाले वाहन चालक व वाहन स्वामी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। थानेदार बिलाईगढ़ ने बताया कि -आप सभी को अंतिम मौका दिया जा रहा है समय रहते आप सुधर जाए अन्यथा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।
यातायात नियम पालन कराने चलाया गया विशेष अभियान
![lochan Gupta](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2023/11/lochan-150x150.jpg)
By
lochan Gupta
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2024/05/yatayat-1.jpg)