रायपुर। रायपुर नगर निगम शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। बुधवार को सड्डू में चल रहे अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलवा दिया है। निगम ने सड्डू में ईरानी डेरा के सामने सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को खाली करवा दिया है। दरअसल, कब्जा करने वाले ने जमीन के चारों ओर बाउंड्री वॉल बना दी थी। लोहे का गेट भी लगवा दिया था। गेट के सामने भू-स्वामी का नाम समारु साहू लिखा हुआ है। जिसे निगम अमले ने तोड़ दिया है। रायपुर नगर निगम की टीम पिछले एक सप्ताह से शहर के अलग-अलग इलाके पर कार्रवाई कर रहा है। गोंदवारा में करीब 3 एकड़ रायपुरा में, 3 अलग-अलग स्थानों पर लगभग 13. 51 एकड़ और न्यू संतोषी नगर बोरिया में लगभग 5 एकड़ जमीन पर हो रहे अवैध प्लाटिंग पर प्लाटों की डीपीसी, पोल हटाकर और अवैध बोर बंद करने की कार्रवाई की है।
14 मई को कलेक्टर गौरव सिंह ने जिले के राजस्व अमला और नगर निगम जोन कमिश्नर की बैठक ली थी। जिसमें जिले में अवैध प्लाटिंग रोकने निर्देश दिए गए थे। रायपुर कलेक्टर ने अवैध प्लाटिंग करने वाले लोगों से संबंधित व्यक्ति और संस्था को प्रकरण दर्ज कर नोटिस देने कहा है। इसके साथ ही मौके पर जाकर अवैध निर्माण के संबंध में स्थल पंचनामा, फोटोग्राफ लेकर पटवारी प्रतिवेदन लाने और अवैध कॉलोनी के निर्माण में एफआईआर दर्ज कराने कहा है।
रायपुर में चला निगम का बुलडोजर
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाई बाउंड्री वॉल, तोडक़र कराया गया खाली
