रायगढ़। नगर में घरघोडा से रायगढ़ रोड में प्रेम नगर से चुहकीमार के पावर ग्रिड स्टेशन तक डामरीकरण किया ज राह है वही घरघोड़ा तमनार चैक के पास हाइस्कूल से प्रेम नगर तक सडक़ उखाड़ कर नई सडक़ बनाई जा रही है । सडक़ निर्माण में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है। नगर में पिछले कई वर्षों से सडक़ें खराब हैं। सडक़ निर्माण के लिए ठेका हुआ और निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है, लेकिन ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारी की अनुपस्थिति में घटिया सडक़ का निर्माण किया जा रहा है।
नगरवासियों ने आरोप लगाया है कि सडक़ निर्माण से पहले तैयार किए जाने वाल बेस के मानकों की अनदेखी की गई। कोरसेंट और मोटी बजरी से डामर बिछाने के बजाय रेत और बजरी की पतली परत बिछाकर उस पर सीसी सडक़ बना दी गई। कच्चे बेस में मानकों की अनदेखी के साथ ही पक्की सडक़ की मोटाई में भी अनियमितता बरती है।
नगरवासी नरेन्द्र पौराणिक व रमेश भांभी ने बताया कि सडक़ निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। सडक़ के बगल में नाली निर्माण किये बिना सडक़ बना दिया जा रहा है जिसके कारण सडक़ के अगल बगल बने घरों में पानी घुसने का डर बना हुआ है । 15 दिनों में बारिश सुरु हो जाएगी ऐसे में सडक़ से सटे घर वालो को काफी दिक्कतों को समाना करना पड़ेगा , सडक़ निर्माण के गुणवत्ताहीन बनाये जाने के कारण जवाबदार अधिकारी ठेकेदार मौके से नदारद रहते है निर्माण कार्य को आनन-फानन में काम पूरा करने की कोशिश हो रही है। बहरहाल देखना होगा कि घरघोड़ा नगर में होने वाले गुणवत्ताहीन निर्माण पर भाजपा शासन के गुड गवर्नेंस जीरो टॉलरेंस की बात कितनी सार्थक होती है ।