सारंगढ़ । पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा लगातार शराब में संलिप्त अपराधियो एवं आदर्श आचार सहिंता के संबंध में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सारंगढ़ सिटी में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी भावना सिंह के मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के टीम द्वारा अवैध शराब पर रोक लगाने हेतु मुखबिर सूचना पर आरोपीगण के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत निम्न कार्यवाही किया गया अप 393/2024 धारा 34(1) क आबकारी एक्ट में आरोपी आकाश कुमार यादव पिता राजू यादव उम्र 26 वर्ष सा. ग्राम दमदरहा चौकी कनकबीरा थाना सिटी कोतवाली सांरगढ से अवैध गोवा व्हिस्की एवं देशी प्लेन शराब जुमला 4.320 लीटर कीमती 2320 रु0 विधिवत कार्य वाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। धारा 34 (1) क आबकारी एक्ट में आरोपी रामरतन बरिहा पिता धनसू बरिहा उम्र 37 वर्ष सा0 सालर चौकी कनकबीरा थाना सिटी कोतवाली सांरगढ से अवैध गोवा फ्रंटलाईन विस्की एवं देशी प्लेन शराब जुमला साढ़े चार लीटर कीमती-3490 रू . को विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को घारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट में आरोपी छबीलाल पटेल पिता स्व0बरत राम पटेल उम्र 55 वर्ष सा0 मल्दा-ब थाना सिटी कोतवाली सांरगढ़ से अवैध काला रंग के बैग में भरा 79 नग देशी प्लेन मदिरा 180 एमएल वाली जुमला 14 लीटर 220 एमएल कीमती-7110 रु0 एवं परिवहन करते मोटर सायकल बजाज पल्सर सीजी 13 एएक्स-1687 कीमती 40,000 रु. विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भावना सिंह, सउनि चक्रधर सिंह राठौर, प्रआर केशव प्रसाद देवता, आरक्षक 134 पुरुषोत्तम राठौर, 328 भुनेश्वर चंन्द्रा, 263 योगेश कुर्रे, 214 विक्क्रम सिंह सिदार, 161, अजय लहरे एवं समस्त स्टाफ द्वारा संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।
सिटी कोतवाली की अवैध शराब पर कार्यवाही
By
lochan Gupta