रायगढ़। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं छ.ग. माध्यमिक षिक्षा मण्डल के परीक्षा परिणाम जारी हो चुके हैं। आदर्ष भारती षिक्षण समति, किरोड़ीमल नगर द्वारा संचालित सी.बी.एस.ई. एवं सी.जी. बोर्ड से संबद्ध विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्षन किया है। 12वीं कक्षा में 128 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि 10वीं कक्षा में 163 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। 12वीं में 23 छात्र-छात्राओं ने 80 या 80: से अधिक अंक अर्जित किया है, वहीं 10वीं कक्षा में 42 छात्र-छात्राओं ने 80 या 80: से अधिक अंक अर्जित कर परीक्षा उत्तीर्ण की।
12वीं में 97: छात्र उत्तीर्ण रहे तथा 10वीं में 98: छात्र उत्तीर्ण रहे। 95: से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 9 छात्र/छात्राओं को समिति द्वारा घोषित लगभग 3 लाख रूपये की प्रोत्साहन राषि शीघ्र जारी कर दी जावेगी। संस्था के चेयरमेन श्री विजय कुमार अग्रवाल, वाइस चेयरमेन श्री भरोस राम पटेल, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रणय कुमार अग्रवाल, सचिव श्री अनुज राम सिदार, सदस्य श्री दिनेष कुमार उरांव तथा सी.बी.एस.ई. माध्यम की प्राचार्या श्रीमती प्रियंका जैन व हिन्दी माध्यम के प्राचार्य संजय कुमार शर्मा तथा समिति के अन्य सदस्य, समस्त षिक्षकगण एवं अभिभावकों नें छात्रों की इस स्वर्णिम सफलता पर प्रसन्न्ता जाहिर करते हुए बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। शिक्षा के क्षेत्र में यह स्वर्णिम उपलब्धि न केवल छात्रों की उत्कृष्टता को दर्षाती है वरन् आदर्ष भारती षिक्षण समिति किरोड़ीमल नगर द्वारा संचालित स्कूलों की प्रतिष्ठा को रेखांकित करती है, तथा षिक्षकों व प्रबंधकों की षिक्षा के प्रति निष्ठा को दर्षाती है।
आदर्ष भारती विद्यालय किरोड़ीमल नगर के छात्र-छात्राओं नें लहराया परचम
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2024/05/aadarsh.jpg)