जांजगीर-चांपा। कलेक्टोरेट मार्ग पर अवस्थित निजी भूमि पर जबरन सडक़ बनाकर ग्रीन जोन में लगे पेड़ों की अवैध कटाई कराने वाले जमीन दलालों के खिलाफ संबंधित भू-स्वामी ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर एफआईआर दजऱ् किए जाने की मांग की है।
जांजगीर निवासी जयप्रकाश लदेर एवं बालकराम लदेर ने अपने ज्ञापन में कहा है कि उनके हक की भूमि मौजा जांजगीर प.ह.नं. 10, रा.नि.म. व तहसील जांजगीर जिला- जांजगीर-चाम्पा के कलेक्टोरेट मुख्य मार्ग पर खसरा नम्बर 4276/1, रकबा 0.35 एकड़ है। उनकी भूमि के पीछे अवस्थित भूमि में अवैध प्लाटिंग करने के लिए जमीन दलालों द्वारा उनकी सहमति के बिना मलबा डालकर रास्ता बनाया दिया गया है, जिसकी जानकारी उन्हें एक दिन पूर्व ही हुई, तब मौके में जाकर देखे तो जमीन पर मलबा पाटकर सडक़ बनाया जा चुका था, तब हमारे द्वारा पता करने पर पता चला कि वह सडक़ जमीन दलाल केशव कहरा एवं प्रदीप गढ़ेवाल (मोनू) द्वारा बनाया गया है। जब उनको फोन करके कहा गया कि आप हमारी निजी भूमि पर हमारी सहमति के बिना कैसे सडक़ बनवा दिए, तो उन जमीन दलालों के द्वारा कहा गया कि पीछे की जमीन हम लोगों ने खरीदी है, जिसमेें जाने के लिए सडक़ बनवाई गई है। अगर आपके जमीन में मलबा होगा तो उसे कल सुबह जेसीबी बुलवा कर हटवा दिया जाएगा। दो दिन बाद मौके पर जब हम गए तो वह मलबा जैसा-तैसा ही था, तब हमने पुन: फोन कर के मलबा हटवाने की बात कही, तब उन्होंने मलबा हटवाने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि जहाँ शिकायत करनी है, कर दो। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि उनकी उक्त जमीन के सामने के पूरे हिस्से को ग्रीन जोन घोषित किया गया है, जिसमें अर्जुन, नीम, गुलमोहर जैसे अनेक पेड़ लगे हैं, जिसे सुरक्षा की दृष्टि से शासन द्वारा खम्बे और तार से घेरा किया गया है। उनमें से कई पेड़ों को जमीन दलालों ने सडक़ बनाने के लिए कटाई कराकर उसके ऊपर मलबा डाल दिया है और अब दादागीरी की जा रही है। मामले में भू-स्वामी जयप्रकाश लदेर एवं बालकराम लदेर ने पुलिस एवं प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
निजी भूमि पर जबरन सडक़ बनाकर ग्रीन जोन में लगे पेड़ों की अवैध कटाई कराने वाले जमीन दलालों पर एफआईआर की मांग
