रायगढ़। जिले के थाना तमनार अंतर्गत सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के वीडियो मे छेड़छाड़ कर दुष्प्रचार करने के विरूद्ध भाजपा तमनार मण्डल अध्यक्ष एवं दर्जनों कार्यकर्ता द्वारा एफआईआर दर्ज कर तत्काल कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी तमनार को आवेदन दिया गया है। तमनार थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर टीम द्वारा जांच कार्यवाही में जुट में जुट गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा इस चुनावी प्रचार के दौरान वह अपने भाषण में महतारी वंदन योजना के सम्बंध में यह बोले कि जब तक छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार रहेगा तब तक इस योजना का लाभ लाभार्थीयों को मिलेगा। वायरल वीडियो मे अविनाश सिदार पिता सालिकराम सिदार, दिलीप भगत पिता चंदन सिंह भगत निवासी ग्राम कोडक़ेल व चन्द्रहास साहू निवासी पडिग़ांव तह. थाना तमनार जिला रायगढ़ छ.ग. के द्वारा छेड़छाड़ करते हुए यह दर्शाया गया है कि सिर्फ चुनाव तक लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। उसके बाद इस योजना का लाभ नही मिलेगा और इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। इस योजना के संबंध में भ्रामक दुष्प्रचार किया जा रहा है। जिसके विरूद्ध भारतीय जनता पार्टी मंडल तमनार के कार्यकर्ता बहुत ही आक्रोशित है। व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कर अतिशीघ्र उचित कार्यवाही करने आवेदन दी गई है।