सारंगढ़। धान संग्रहण केंद्र टीसीपीसी ऑफिस के पीछे लगा भीषण आग, तेज रफ्तार से कोषाबाडी और बारदाना, त्रिपाल की ओर फैल रहा आग, पुलिस प्रशासन मुक दर्शक बनी देख रही दृश्य, दमकल का इंतजार कर रहे अधिकारी।
सारंगढ़ नगर के वार्ड क्रमांक एक में धान संग्रहण केंद्र टीसीपीसी जहां आग लग गई उक्त आग को बुझाने 15 साल पुरानी दमकल पहुंची । वाहन के चारो तरफ पानी हो रहा था लीकेज आग बुझाने से ज्यादा पानी लीकेज में हो रहा बर्बाद निगम के दमकल भरोसे रहे तो आग के गिरफ्त में होगा पुरा गोदाम, ऑफिस और कोषाबाडी सेंटर,आग बुझाने दिगर जिले की लेनी होगी मदद ऐसा जिला मुख्यालय का नपा है।
टीसीपीसी धान संग्रहण केंद्र में लगी आग
