रायगढ़। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन रायगढ़ की नवीन कार्यकारिणी का गठन चाँपा में आयोजित एक सम्मेलन में सत्र 2024 -25 के लिए किया गया।जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष,सचिव,उपाध्यक्ष सहित नवीन कार्यकरणी की घोषणा की गई। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन रायगढ़ अपने सामाजिक उटरदायित्वो का निर्वहन करते हुए विगत 3 वर्षों से निरन्तर समाज सेवा के छेत्र में कार्य कर रही हैस रायगढ़ में विगत कई वर्षों से विभिन अवसरों पर इस संस्था द्वारा जनहित के कार्य किये गए जिसकी सर्वत्र चर्चा होती रहती है। नवीन कार्यकारणी के गठन में सर्व सम्मति से विनीता अग्रवाल को अध्यक्ष, शिखा खजांची सचिव, मीना बंसल कोषाध्यक्ष बनीस वहीँ तारा बेरीवाल संगठन की संरक्षिका एवं सुधा चिडिपाल ने उपाध्यक्ष का पदभार संभालासनई अध्यक्ष ने कार्यभार ग्रहण पश्चात सभी को विस्वास दिलाया कि उक्त संगठन पूर्व में जो भी सामाजिक कार्य करती रही उसमें निरंतरता बनाते हुए आगामी दिनों में भी समाज सेवा के कार्य सभी के सहयोग से कराए जाएंगे।