रायगढ़। नेत्रदान देहदान के महान कार्य हेतु विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली संस्था देवकी रामधारी फाउंडेशन को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा निमंत्रित करके उनके कार्यों को सराहा।
नेत्रदान देहदान बहुत नेककार्य है, यह सभी जानते हैं, पर सभी इसके लिए तैयार नहीं होते थे, परंतु निरंतर जन जागरुकता के साथ मेहनत कर दीपक लता अग्रवाल (डोरा)एवं रायगढ़ के देहदानी और नेत्रदानी परिवारजनो, रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टर व टीम के अथक प्रयासों से आज नेत्रदान और देहदान रायगढ़ ही नहीं पूरे प्रदेश व देश में सक्रियता से आगे बढ़ा हे। देश की महामहिम राष्ट्रपति ने अपने नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन पर संस्था के कार्यों को सराहा साथ ही संस्था ने महामहिम राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मु को विश्व अंगदान दिवस के सम्मान समारोह में रायगढ़ आने का आग्रह किया है।
देवकी रामधारी फाउंडेशन के कार्यो को महामहिम राष्ट्रपति ने सराहा
