बिलासपुर। न्यू रेल क्लब में अध्यक्षा/सेक्रों, श्रीमति अंजुला साहू की अध्यक्षता में श्रमिक दिवस के अवसर पर 20 वर्ष व अधिक रेल सेवा में कार्यरत है तथा वर्ष 2024 से 2025 में सेवा निवृत्त होने वाले विभिन्न विभागो में कार्यरत 06 रेल कर्मियों तथा 39 निविदा सफाई कर्मचारियों को श्रीमति अंजुला साहू के कर कमलों के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बिलासपुर के उच्च अधिकारियों द्वारा उनके सेवा निवृत्त के पश्चात प्राप्त सेटलमेंट को किस तरह निवेश करे, साइवर क्राइम से कैसे बचे, मुच्यूल फंड निवेश आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारिया प्रदान की गयी । जिससे रेल कर्मियों को काफी लाभ मिला है । इस अवसर पर अध्यक्षा/सेक्रों, श्रीमति अंजुला साहू के द्वारा उपस्थित रेल कर्मियों को श्रमिक दिवस की बधाई दी एवं उन्हे आगे भी परिश्रम के बल पर रेलवे को आगे बढ़ाने को कहा। इस अवसर पर श्रीमती नीति तिवारी, कोषाध्यक्ष, श्रीमती टिमा अग्रवाल, सह सचिव तथा सेक्रो के सभी सेक्रो सदस्याये उपस्थित थी।