रायगढ़। भारत माला प्रोजेक्ट में सुपरवाईजर का काम करने वाला युवक विगत दिनों रात में सडक़ किनारे चटाई बिछाकर सो रहा था। जिसे एक हाईवा चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए से पहियों तले रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उक्त घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के सिसिरिंगा निवासी विशाल रावत थाना में शिकायत दर्ज कराया है कि वह भारत माला प्रोजेक्ट सिसरिंगा में पोकलेन चलाने का काम करता है। प्रतिदिन की भांति 30 अपै्रल नाईट शिफ्ट में काम कर रहा था इसी बीच रात्रि करीब 12.30 बजे मेन रोड से करीब 200 मीटर दूर पुलिया के उस पार लोगों की शोर गुल सुनाई दिया तो उसने मौके पर जाकर देखा तो वहां करीब 4-5 हाईवा के चालक मौजूद थे। साथ ही एक 19-20 वर्ष के युवक का शव पड़ा था। वहां उपस्थित हाईवा चालकों ने बताया गया कि मृतक ग्राम नगपुरा थाना नवाग जिला बेमेतरा निवासी- गोपाल साहू है जो भारत माला प्रोजेक्ट स्टारटेक इन्फ्रा लोजिस्टिक प्रा0लि0 में सुपरवाइजर का काम करता था, ड्यूटी के दौरान रात्रि में रोड किनारे चटाई बिछाकर सोया था जिसे हाईवा क्रमांक सीजी 04 एनव्ही 5044 का चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए गोपाल साहू के सिर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
सुपरवाईजर को हाईवा ने कुचला
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
