जशपुर। छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक बच्चों से जुड़े अश्लील वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड करता था। मामले में पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी आईटी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। सिटी कोतवाली प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया के दौर में लगातार चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले बढ़ रहे हैं। पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से सिटी कोतवाली जशपुर को सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए मामले के आरोपी शिवम राम (20) निवासी डोडक़ाचौरा को गिरफ्तार किया गया है। सिटी कोतवाली प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि इंटरनेट पर बच्चों से जुड़े अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड करने या देखने पर एनसीआरबी दिल्ली की शाखा संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई के लिए राज्य के पुलिस मुख्यालय को टिप लाइन देती है।
इसी कड़ी में जिला मुख्यालय जशपुर स्थित साइबर सेल से सिटी कोतवाली को भी टिप मिली थी। चाइल्ड पोर्नोग्राफी के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर को ट्रेस कर आरोपी तक पहुंचा गया। आरोपी शिवम राम ने साल 2022 में महिला और बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। आरोपी से घटना में इस्तेमाल मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि जिले के विभिन्न थाना-चौकी प्रभारी को साइबर टिप लाइन मामले की जांच के लिए भेजा गया है। आने वाले समय में इस मामले में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
जशपुर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का आरोपी हुआ गिरफ्तार
बच्चों की अश्लील वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर करता था अपलोड, जेल भेजा गया
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2024/04/jashpur.jpg)