धरमजयगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत सरहदी इलाकों से हाथियों की आवाजाही बनी रहती है। इस कड़ी में कोरबा क्षेत्र से 32 हाथियों का एक बड़ा दल छाल रेंज के हाटी सर्किल क्षेत्र में पहुंचा है। इन 32 हाथियों की आमद होने के साथ हाटी क्षेत्र में कुल 67 हाथियों की मौजूदगी दर्ज की गई है। विदित है कि हाटी के इसी इलाके में 25 हाथियों का एक और बड़ा झुंड पहले से विचरण कर रहा है। वहीं, इस ग्रुप के आने के बाद वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत वर्तमान समय में हाथियों की कुल संख्या 142 हो गई है। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में मौजूद हाथियों के बड़े समूहों की लगातार निगरानी रखी जा रही है और प्राभावित इलाकों में ग्रामीणों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। बता दें कि छाल रेंज हाथियों का सबसे पसंदीदा रहवास क्षेत्र माना जाता है क्योंकि इस इलाके में बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी रहती है। इसके अलावा वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत कई इलाके ऐसे हैं जिनमें हाथियों का लंबा प्रवास देखा गया है। अनुकूलित वातावरण के बीच क्षेत्र के जंगल में हाथी प्रजनन कर रहे हैं। नन्हे शावकों के जन्म के कारण हाथियों की तादाद बढ़ रही है। हाल ही में क्षेत्र अंतर्गत कुछ हाथी शावकों के जन्म की बात सामने आई है।
67 हाथियों के महादल को लेकर अलर्ट जारी
वन मंडल के छाल रेंज अंतर्गत हाटी इलाक़े में 67 हाथियों की मौजूदगी को लेकर वन विभाग द्वारा क्षेत्र के सभी गांवों के ग्रामीणों को अलर्ट कर जंगल की ओर न जानें तथा आवश्यक सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर भी इस सबसे बड़े समूह के लोकेशन की जानकारी साझा कर स्थानीय लोगों को आगाह किया गया है।
हाटी इलाके में फिर 32 हाथियों का दल पहुंचा, 25 पहले से मौजूद
सुरक्षा को लेकर विभागीय कवायद तेज
