रायगढ़। बाजार में बिक रही खाद्य पदार्थों की लंबे समय से जांच नहीं होने के कारण इन दिनों ज्यादातार खाद्य सामग्री एक्सपायरी डेट की बिक रही है। जिसको लेकर कई बार विवाद की भी स्थिति बन रही है, जिसको लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों फुड एण्ड सेफ्टी विभाग की सुस्त रवैये के चलते बाजार में ज्यादातर एक्सपयरी डेट की खाद्य सामग्री धडल्ले से बिक रही है। इस दौरान अगर कोई देख लेता है तो वापस कर देता है, लेकिन ज्यादातर लोग बगैर देखे ही उसका सेवन कर ले रहे हैं, जिसके चलते लोगों के सेहत पर भी असर पडऩे का भय बना हुआ है। साथ ही व्यवसायी अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में कम रेट में एक्सपायरी डेट के मिक्चर खरीद कर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बेच रहे हैं। जिसमें सबसे ज्यादा शिकायत केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से आ रही है। यहां ज्यादातर बालाजी मिक्चर कंपनी की नमकीन बिकती है, वहीं बताया जा रहा है कि बस स्टैंड में हर दिन 500 से 600 यात्री प्रतिदिन पहुंचते हैं, जो हर हमेशा मिक्चर सहित अन्य खाद्य पदार्थ को खरीद कर सेवन कर रहे हैं। ऐसे में कई बार लोग डेट देख लेते हैं तो वापस कर देते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग बगैर डेट देखे ही पैकेट खोलकर जब सेवन करते हैं तो उसके स्वाद खराब होने के बाद जब दुकानदार को बोलते हैं तो उनके द्वारा यह बोला जाता है कि पैकेट खुल गया है, जिससे वापस नहीं होगा, ऐसे में लोगों को न चाहते हुए भी उसका पैसा देना पड़ता है, जिसको लेकर आए दिन विवाद की भी स्थिति निर्मित हो रही है।
इस संबंध में डाक्टरों से संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि बंद पैकेट छह माह तक वैध रहता है, इसके बाद उसमें फफुद लगना शुरू हो जाता है, जो लोगों को नहीं दिखता, ऐसे में इसका सेवन करने से कई बार पैरालाइसिस, पेट दर्द, उल्टी-दस्त जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा होता है। ऐसे में बंद पैकेट खाद्य पदार्थ खरीदते समय एक्सपायरी डेट देखकर ही खरीदना चाहिए, ताकि इस तरह के गंभीर बीमारी से बचा सके।
साल में एक बार होती है जांच
गौरतलब हो कि फुड एण्ड सेफ्टी विभाग पूरे साल कुंभकर्णीय नींद्रा में रहती है और जब दीपावली त्यौहार आता है तब खानापूर्ति के लिए एक-दो दुकानों में जांच कर सैंपल कलेक्ट करती है। इसके बाद किसी भी दुकानों की जांच नहीं होती, जिसके चलते व्यवसायी धड्ल्ले से एक्सपायरी डेट की मिक्चर बेच रहे हैं। साथ ही लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत करने के लिए कई बार विभाग के संबंधित अधिकारियों से भी संपर्क किया जाता है, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जाता। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश पनप रहा है।
जवाब देने से कतरा रहे अधिकारी
इस संबंध में जब फुड एण्ड सेफ्टी विभाग के अधिकारी मोहित बेहरा से संपर्क किया गया तो पहले तो उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया, बाद में जब दोबारा संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल बंद हो गया, ऐसे में काफी समय तक संपर्क करने की कोशिस की गई, लेकिन बात नहीं हो सकी।
बाजार में बिक रही एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री
कार्रवाई से बच रहा फुड एण्ड सेफ्टी विभाग, इनकी लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे लोग
