जगदलपुर। बस्तर में भूकंप के झटके महसूस होने से जगदलपुर में हडक़ंप मच गया. लोग घरों को छोडक़र बाहर निकले. रात 8 बजकर 02 मिनट में जगदलपुर शहर के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. एक घर के सामने खड़ी एक कार भी जमीन में धंस गई. भूकंप के झटके महसूस होने से सभी शहरवासी अपने-अपने घरों को छोडक़र बाहर निकले. कुछ सेकेंड के लिए सभी लोगों ने कंपन महसूस की. हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
प्रदेश की 7 सीटों के लिए ‘स्टार प्रचार’
शाह 26, खडग़े 28 और राहुल 29 को करेंगे सभा
रायपुर। लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की बाकी बची 10 सीटों के लिए घमासान जारी है। इन सीटों पर दूसरे और तीसरे चरण में 26 अप्रैल और 7 मई को मतदान होना है। हालांकि दूसरे चरण के लिए प्रचार खत्म हो चुका है। अब तीसरे चरण को लेकर भाजपा-कांग्रेस में जोर-आजमाइश है। दोनों ही पार्टियों के बड़े नेता इन सीटों के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं। एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस बार वे दुर्ग लोकसभा सीट के बेमेतरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं कांग्रेस से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े 28 और सांसद राहुल गांधी का 29 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है। 7 मई को 7 सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, दुर्ग व सरगुजा लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा।