रायगढ़। भीषण गर्मी को देखते हुए उत्कल संस्कृत सेवा समिति की महिला शाखा उत्कालिका द्वारा नीलांचल भवन एवं राजापारा भवानी शंकर षडंगी स्कूल के सामने विधि विधान पूर्वक श्रीफल एवं पुष्प अर्पित कर प्याऊ का शुभारंभ किया जिससे इस भीषण गर्मी से राहगीरों को शीतल पेयजल के माध्यम से राहत मिल सके। उत्कालिका के इस छोटे से प्रयास में उत्कालिका की अध्यक्ष- श्रीमती विपुला मिश्रा ,उपाध्यक्ष आभा षड़ंगी, सचिव शोभा षड़ंगी, कोषाध्यक्ष -विनीता पाणि एवं उत्कालिका के अन्य सदस्य प्रीति षड़ंगी ,भारती पाणि, ललिता पाणि, शांताप्रिया सथपथी, रेणुका पण्डा, अमिता मिश्रा, श्रीमती पूनम पांडे एवं दुलारी नानी उपस्थित रहे। इस शुभ कार्य में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से समस्त उत्कालिका की टीम का योगदान रहा है। समिति के सदस्यों ने बताया कि समय-समय पर उत्कलिका द्वारा शरबत वितरण, वृक्षारोपण आदि सेवा और सत्कर्म के रचनात्मक कार्य करती आई है और आगे भी करती रहेगी। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उत्कलिका के सचिव शोभा षड़ंगी द्वारा दी गई।
उत्कालिका महिला मंच ने खोला शीतल जल प्याऊ
By
lochan Gupta