रायगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर रायगढ़ कार्तिकेया गोयल के दिशा निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेंदर यादव आईएएस के मार्गदर्शन में तथा नगर पालिका निगम रायगढ़ आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी आईएएस के विशेष मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रायगढ़ राजेश साहू की अगुवाई में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल, अग्रणी महाविद्यालय किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.कपूर चंद गुप्ता के साथ रायगढ़ नगर एवं विभिन्न महाविद्यालय से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की विशेष सहभागिता एवं रायगढ़ के ख्याति लब्ध आर्टिस्ट मनोज श्रीवास्तव स्वीप कार्यक्रम के प्रसार प्रमुख विकास रंजन सिन्हा एवं नगर पालिका निगम रायगढ़ जनपद पंचायत रायगढ़ जिला क्रीड़ा अधिकारी जीवन नायक एवं नगर पालिक निगम रायगढ़ के कर्मचारी व अधिकारियों की विशेष उपस्थिति रही। मतदाता जागरुकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत दिनांक 19 अप्रैल शुक्रवार को हेमु कालाणी (सिग्नल ) चौक रायगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की विशेष सहभागिता के साथ नगर पालिका निगम जनपद पंचायत एवं अन्य शासकीय कर्मचारीयों की विशेष भागीदारी के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें चौक में पहुंचने वाले सभी वाहनों में 7 मई मतदान दिवस को मतदान अवश्य करने के लिए अपील का स्टीकर चिपकाने के साथ-साथ विशेष मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया वहीं आयुक्त नगर पालिका निगम द्वारा सभी उपस्थित कर्मचारियों एवं नगरवासियों को निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने का शपथ भी कराया गया ।कार्यक्रम के दौरान जहां उपस्थित लोगों ने केलो पुल में कतारबद्ध होकर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक सुशांत पटनायक राज्यपाल पुरस्कृत छात्रा खुशबू साहू के साथ विभिन्न महाविद्यालय से छात्र एवं छात्र स्वयंसेवकों की विशेष उपस्थिति रही ।
जहाँ भी पहुंचों -जागरूकता का संदेश दो
कार्यक्रम के समापन पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक चाय का रसपान करने के लिए आरोग्य अमृत तुल्य चाय स्टाल अपने जिला संगठक भोजराम पटेल के साथ पहुंचे और वहां भी मतदाता जागरूकता अभियान के लिए सुविचार बोर्ड में पेंटिंग कार्यक्रम कर प्रचार शुरू कर दिया । एनएसएस वालेन्टियर्स का कहना था जहाँ भी पहुंचों जागरूकता का संदेश दो।
कार्यक्रम में इन स्वयंसेवकों की रही सहभागिता
मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयं सेवक राज्यपाल पुरुस्कृत कु.खुशबू साहू, विवि से सम्मानित सुशांत पटनायक, केजी कॉलेज से पीतांबर पटेल,जाकिर खान भूपेंद्र सिदार, सुखदेव टंडन, भूमिका साहू, जागृती साहू सुम्मी पटेल उषा पटेल केएमटी गर्ल्स कॉलेज दीपा रनकर उमा साहू प्रेरणा आदित्य स्नेहा चौहान खुशी नेताम दीपिका चक्रधारी चांदनी चक्रधारी उत्तम मेमोरियल कॉलेज से शिवांका साहनी दीपा बैरागी, जानकी कॉलेज आफ एजुकेशन धनुहार डेरा से रबी नारायण बारीक जागेश्वर प्रधान प्रितेश सिदार विशाखा देवांगन आदि की सक्रिय सहभागिता रही।