खरसिया। धार्मिक नगरी खरसिया की धन्य धरा पर भगवान श्री राम का जन्मोत्सव उल्लासमय धूमधाम और भक्तिमय वातावरण में मनाया गया खरसिया में गाजे बाजे और करमा नित्य के साथ दो स्थानों बसंती राइस मिल एवं पुरानी बस्ती हनुमान मंदिर से निकाली गई भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा, जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्त जय श्री राम के नारे लगाते भगवान श्री राम के भजनों में नाचते झूमते शामिल हुए शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए श्री राम मंदिर पहुंची जहां भगवान श्री राम की भव्य महा आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।
पुरानी बस्ती हनुमान मंदिर से निकली भगवान श्री राम की भव्य शोभा यात्रा में खरसिया विधायक उमेश पटेल अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए और जय श्री राम के नारे लगाए, संपूर्ण खरसिया नगर को भगवा झंडी और तोरण द्वार बनाकर सजाया गया था घर-घर में भगवान श्री राम की ध्वजा लहरा रही थी। श्री राम मंदिर में सुबह से ही भक्तों का भारी भीड़ रही दिन भर सुंदरकांड हनुमान चालीसा एवं श्री राम जी के भजनों का आयोजन किया गया।
खरसिया में धूमधाम से निकली भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा
श्री राम की भक्ति में भगवामय हुई धार्मिक नगरी
