धरमजयगढ़। चैत्र नवरात्रि एवं हिंदू नववर्ष पर्व के शुभ अवसर पर देश भर में उत्साह का माहौल बना रहा। हिंदू देवीयों के मंदिर से लेकर हरेक नगर व कस्बों में त्यौहार की रौनक देखने को मिली। सभी लोगों ने सद्भावना पूर्वक हिंदू नववर्ष पर्व मनाया। इस कड़ी में रायगढ़ जिले के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए गौ माता की सेवा कर चैत्र नवरात्रि एवं हिंदू नववर्ष पर्व मनाया।
छाल क्षेत्र के जाने माने सोशल एक्टिविस्ट लालेश अग्रवाल के द्वारा गांव के गौठान में गौ माता को भोजन कराकर नवरात्र पर्व एवं हिंदू नववर्ष की शुरुआत की गई। नववर्ष पर ललेश ग्राम कुड़ेकेला के गौठान पहुंचे। जहां उन्होने गौ माता की पूजा अर्चना कर उन्हे भोजन कराया। उल्लेखनीय है कि सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा एक समूह गठन कर उक्त गौठान का जीर्णोद्धार कराया गया। इसके साथ ही गांव के खुले में विचरण कर रहे मवेशियों को इक_ा कर उनका देख रेख करने बीड़ा भी संगठन ने उठाया और यह कार्य महीनों से अनावरत चल रहा है। वहीं, आज हिन्दू नववर्ष चैत्र नवरात्रि के अवसर पर हिन्दू धर्म मे जिन्हें माता का दर्जा देकर सम्बोधित करते हैं। उन गौ माताओ को गुड़ भूंसा खिलाकर नववर्ष मनाया।
सोशल एक्टिविस्ट ने अनोखे अंदाज में मनाया नवरात्र व हिंदू नववर्ष
