खरसिया। कॉम्बैट फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा प्रथम कॉम्बैट रेसलिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन उड़ीसा के पुरी में दिनांक 4 से 7 अप्रैल 2024 तक किया गया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। वहीं खरसिया के छात्र-छात्राओं ने इस कंपटीशन में गोल्ड मेडल हासिल किए। जिसमें योगिता राठौर ने 44 किलोग्राम में, सुगंधी राठौर ने 47 किलोग्राम में, अर्चना राठौर ने 54 किलोग्राम में गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं गौरेला-पेंड्रा की दीप्ति साहू ने 51 किलोग्राम में तथा बिलासपुर के विराट साहू ने 41 किलोग्राम में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं खरसिया के सेंटजॉन स्कूल की गूंजा पटेल ने 47 किलोग्राम में सिल्वर-मेडल प्राप्त किया तथा स्वामी मुदलियार ने वेटरन में एवं दुर्ग के कमलेश यादव ने ब्रांज-मेडल हासिल किया। वहीं उल्लेखनीय होगा कि सेंटजॉन स्कूल के व्यायाम शिक्षक चिंतामणि चक्रधारी ने भी वेटरन 65 किलोग्राम में सिल्वर मैडल प्राप्त किया। खरसिया के सभी खिलाड़ी औघड़ आश्रम के हाल में प्रतिदिन आत्माराम बाबा के संरक्षण में ये खिलाड़ी अभ्यास करते करते हैं। इस सफलता पर उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को जीते हुए मेडल पहना कर सम्मान भी किया तथा आश्रम में विराजित माता काली की पूजा-अर्चना करने का आशीर्वाद दिया।