भिलाईनगर। भिलाई इस्पात मजदूर संघ का प्रतिनिधि मंडल महामंत्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में टाउन शिप के मुख्य महा प्रबंधक जितेन्द्र कुमार सपकाले एवं टाउनशिप प्रमुख अधिकारियों के साथ आज बैठक हुई। महामंत्री ने प्रमुख मुद्दों पर चर्चा कर जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है। टाउन शिप में दो टाइम पानी एवं टारफेल्टिंग बारिश के पूर्व कराने, टाउनशिप के आवास में अवैध कब्जा रोकने और संयंत्र कर्मचारियों को एक से अधिक आवास बिना कैटेगरी-बंधन के आवंटन दिए जाने की बात कही गई है।इस सम्बन्ध में प्रबंधन भी कहा की वे भी इसके प्रति गंभीर है एवं शीघ्र समाधान करेंगे। टाउनशिप के सभी मकानों के बैक-लेन की सफाई नियमित करवाई जाए एवं गटर चेंबर में ढक्कन लगवाया जाये। यह कार्य प्रगति पर है एवं अब तक 4500 ढक्कन लगा चुके है बारिश के पहले बचे हुए चेंबर पर भी लगा दिया जाएगा। डबल स्टोरी मकानों में सीडियो के आसपास लाइटिंग की व्यवस्था की जाए और टाउनशिप की स्ट्रीट लाइट खम्बो में लाईट लगाया जाये। यह कार्य भी प्रगति पर है एवं अबतक 52 बिल्डिंगो में लाइटिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है।टाउनशिप के सडक़ों में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं उन सभी सडक़ों का नियमित मेंटेनेंस किया जाए। सेक्टर 10 सडक़ नंबर 43 में जर्जर लोहे की पुलिया के जगह नया पुलिया बनाया जाये। इस पर सर्वे कर कार्य पूरा करने की बात कही गई। इस विषय में प्रबंधन ने कहा की बारिश के पहले 2500 मकानों का कार्य पूर्ण करने की बात कही गई।टाउनशिप में कुत्तो की सख्या बहुत ज्यादा हो गई है जिसकी वजह से बच्चे व् बुजुर्ग को काटने की समस्या बढती जा रही है। इसका निराकरण की बात उठाई गई । प्रबंधन ने शीघ्र निराकरण की बात कही गई । टाउनशिप में बढती पेड़ो की अवैध कटाई एवं लोहे चोरी (जैसे ग्रिल व वाल्व) की सम्बन्ध में प्रबंधन का इस पर कार्यवाही जारी है।ओ टाउनशिप में नई पानी टंकी बनाने की कार्य प्रगति पर है। टाउनशिप के मेधावी बच्चो का स्कालर शिप की राशि तकनीकी कारणों से रुका हुआ था वह अब उनके बैंक खातो में भेजने का कार्य जारी है। सेक्टर -7 में लम्बे समय से नाली की सफाई नहीं होने से सडक़ का, घरो में बारिश के समय पानी घुस जाता है, तत्काल निराकरण करने की बात कही है।