खरसिया। मारवाड़ी युवा मंच की महिला शाखा- जागृति शाखा का पुनर्गठन शनिवार को हुआ। वहीं भावना अग्रवाल को अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया तथा रिंकी अग्रवाल को सचिव एवं सरिता अग्रवाल को कोषाध्यक्ष का पद दिया गया। जागृति शाखा के पुनर्गठन की बैठक में निवर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वर्तमान राष्ट्रीय नारी सशक्तिकरण फोरम की चेयरपर्सन श्रीमती अर्चना गर्ग, प्रांतीय उपाध्यक्ष आशा अग्रवाल, प्रीति गिरधर, लता अग्रवाल, प्रेमलता सुल्तानिया, रेखा गर्ग, श्वेता अग्रवाल, उमा गोयल, रजनी झर्रा, सुनीता अग्रवाल, नीता बंसल, दुर्गा अग्रवाल, आशा अग्रवाल एवं चांदनी अग्रवाल उपस्थित रहीं। वहीं भावना अग्रवाल ने कहा कि यह दायित्व सौंपने पर मैं जागृति शाखा के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करती हूं तथा अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा पूर्वक करूंगी। कार्यक्रम में सभी सदस्यों को राष्ट्रीय नारी सशक्तिकरण फोरम की चेयरपर्सन अर्चना गर्ग द्वारा अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया एवं सभी सदस्यों ने अर्चना गर्ग को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पुरस्कार मिलने पर उन्हें बधाईयां दीं।