रायगढ़। रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में पढऩे वाली रायगढ़ की एक छात्रा ने शुक्रवार देर शाम फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ निवासी 21 वर्षीय छात्रा चेतना पटेल कृषि विश्वविद्यालय के गोदावरी कन्या हॉस्टल में रहती थी। वो फाइनल ईयर की छात्रा थी। जो विगत शुक्रवार को अज्ञात कारण से हाटल में ही पंखा में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
वहीं बताया जा रहा है कि चेतना एक दिन पहले ही अपने घर से रायपुर गई थी। उसके रूम में एक और छात्रा रहती थी, लेकिन बीते कुछ दिनों से वो भी घर गई है। ऐसे में उसने दोपहर साढ़े 12 बजे छात्राओं के साथ खाना खाने गई थी। इसके बाद पड़ोस के रूम में रहने वाली छात्रा लगभग तीन बजे उसके रूम को बाहर से खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला, जिससे उसे लगा कि हो सकता सो रही होगी। जिससे वह वापस चली गई, वहीं शाम करीब 6 बजे दोबारा दरवाजा खटखटाई तो कोई हलचल नहीं हुआ, जिसके बाद उसने वार्डन को जानकारी दी। जिससे वार्डन पहुंच कर देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है तो उसने कटर मशीन से दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किए तो उसकी लाश फंदे पर लटकी हुई थी।