धरमजयगढ़। जिले में तमाम कवायदों के बाद भी मवेशियों की तस्करी बदस्तूर जारी है। इस सिलसिले में एक अजीबो गरीब वाकया सामने आया है जिसमें एक स्थानीय युवक मवेशी तस्करी में लिप्त पिकअप वाहन को खुद धरमजयगढ़ थाने लेकर आया और पुलिस में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। इस संबंध में प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि कोदवारीपारा थाना धरमजयगढ का रहनेवाला हूं, दिनांक 03 अप्रैल को अपनें वाहन में सक्ती शादी कार्यक्रम में अपनें साथियों के साथ में गया था। रात को वापस धरमजयगढ आते समय ग्राम आमापाली के रेल्वे पुल कें पास सुबह करीबन 05 बजे सामने में एक पिकप वाहन क्रमांक जे एच 07 इ 6589 जा रहा था, जो साईड नही दे रहा था। जिसे बार बार पास मांगने व हार्न बजानें पर वह गाडी का साईड में लगा दिये। जिसे हम साईड नही देनें का करण पूछनें के लिये उतरे तो देखे कि बोलेरो पिकप वाहन में मवेशी भरे हुये थे। ड्राइवर से किसका है पूछनें पर इस्लाम मिरदाहा निवासी साई टांगरटोली, थाना लोदाम जिला जशपुर का होना बताते हुये मवेशी की तस्करी करना बताया। पिकअप में मवेशी की संख्या देखने के लिये पीछे देखने पर जाने पर पिकप का ड्रायवर मौका देखकर वहा से भाग गया, जिसे दौडानें पर हाथ नही आया। प्रार्थी ने बताया कि उक्त पिकअप वाहन को मवेशी सहित थाना लेकर आया हूं, पिकप वाहन मे कुल 11 मवेशी हैं।
फर्जी पाया गया पिकअप का नंबर
मामले के बारे में धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम ने फोन पर बताया कि मवेशियों से भरी गाड़ी जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि जांच में पिकअप वाहन का नंबर फर्जी निकला। टीआई ने कहा कि इस केस में आगे की छानबीन शुरू कर दी गई है।