बरमकेला। बरमकेला विकास खण्ड के ग्राम पंचायत झनकपुर मे संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन दिनांक 28 मार्च से 5 अप्रैल तक कथा वाचक पं आकाश सतपथी द्वारा व्यासत्व मे सुमधुर स्वरों से गीत संगीत के साथ श्रीमद्भागवत कथा का अमृतमय रसास्वादन श्रद्धालुजनों को कराया गया कथा स्थल में प्रतिदिन ग्राम झनकपुर एवं पटेल परिवार के श्रद्धालु महिला पुरुषों की वृहद उपस्थिति के साथ साथ आस पास से हजारों की संख्या में कथा प्रेमी भक्तजन पहुंचकर श्रीमद्भागवत कथा का पुण्यलाभ प्राप्त किये। कथा वाचक द्वारा जब अपने मधुर स्वर के माध्यम से भागवत कथा एवं भक्तिगीतों को संगीत के साथ गाया जाता तो उपस्थित महिला व पुरुष भक्तगण झूमकर नाचने के लिए विवश हो जाते थे। कथा के अंतिम दिवस व्यास पीठ द्वारा अत्यंत भावपूर्ण वातावारण में भागवत कथा के सार सुदामा चरित्र व सुखदेव विदाई, राजा परिक्षित मोक्ष का वर्णन किया।
स्वर्गीय आत्माराम पटेल,स्वर्गीय श्रीमती कौशल्या पटेल,स्वर्गीय अर्जुन पटेल,स्वर्गीय श्रीमती सावित्री पटेल के पुण्य स्मृति मे कथा का आयोजक सेतकुमार-वृन्दावती एवं समस्त ग्रामवासी झनकपुर द्वारा किया जा रहा है। श्रद्धालुओं ने एकाग्रता से कथा सुना।कथा प्रसंग के अनुरूप झांकियां भी निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रोता मौजूद थे। कथा वाचक पं आकाश सतपथी ने बताया कि भागवत कथा का श्रवण से मन आत्मा को परम सुख की प्राप्ति होती है।पुण्य लाभ को बताया तथा जीवन और मृत्यु के सनातन सत्य को संसार सागर का दो तट बताकर कथा को विराम दिया।